Gadar 2 World Television Premiere: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसके बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई। ओटीटी पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
अब 'गदर 3' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 4 नवंबर को रात 8 बजे होगा। अब दर्शक इस सुपरहिट फिल्म को घर बैठे देख पाएंगे।
अनिल शर्मा ने कहा, गदर 2 की रिलीज़ से ही यह एक शानदार सफर रहा है और दर्शकों के बीच इस फिल्म की अपील देखना कमाल का अनुभव है। 'गदर 2' यह साबित करती है कि किस तरह सिनेमा और कहानी का जादू हम सभी को बांधता है। गदर वर्षों से दर्शकों के दिलों में बसी है और गदर 2 के साथ गदर के वही जज़्बात और खासियतें सामने लाने का मौका मिलना बड़ी खुशकिस्मती की बात है।
अनिल शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि ज़ी सिनेमा इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा रहा है। यह सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है, यह जनता की फिल्म है और ज़ी सिनेमा इस जनता की फिल्म को जनता के घर ला रहा है।
बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा की अहम भूमिका है। 'गदर 2' सुपरहिट फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। यह साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
Edited By : Ankit Piplodiya