Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गदर 2 की सफलता के बीच सनी देओल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें गदर 2 की सफलता के बीच सनी देओल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
, मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (13:34 IST)
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल कर रही है। वे बीजेपी की ओर से सांसद भी हैं। 2024 में चुनाव होने वाले हैं और सनी देओल ने घोषणा की है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। 
 
एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि एक्टिंग ही उनका पहला चुनाव है। वे जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे वो वे अभिनेता रहते हुए भी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। 
 
सनी ने कहा कि एक्टिंग में वे अपनी दिल की कर सकते हैं, लेकिन राजनीति में कुछ वादा किया है तो उसे पूरा नहीं कर पाना बर्दाश्त नहीं होता। 
 
गौरतलब है कि गुरदासपुर से सनी देओल ने चुनाव लड़ा था और 2019 के लोकसभा चुनाव में वे विजयी रहे थे। 
 
माना जा रहा है कि गदर 2 की सफलता के बाद सनी के करियर में फिर उछाल आया है। कई फिल्में उनको लेकर प्लान की जा रही है इसलिए वे फिल्म पर ही फोकस करने की सोच रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की जवान के लिए दुनिया भर के 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशक आए साथ