Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनी देओल की तैयारी पूरी, 15 अगस्त को अक्षय कुमार को देंगे टक्कर

हमें फॉलो करें सनी देओल की तैयारी पूरी, 15 अगस्त को अक्षय कुमार को देंगे टक्कर
फिल्मों के लिए सही रिलीज डेट चुनना तो फिल्म बनाने से भी कठिन हो गया है। सारे त्योहार बड़े स्टार्स ने अपने नाम कर लिया है, ऐसे में कई निर्माताओं को अपनी फिल्म के लिए रिलीज डेट चुनने में खासी परेशानी होती है। 
 
अब सनी देओल को ही लीजिए। उनकी एक फिल्म बन कर तैयार है, जिसके लिए सही रिलीज डेट चुनने में सनी को परेशानी हो रही है। सनी से जुड़े सूत्रों ने खबर दी है कि सनी की फिल्म स्वतंत्रता दिवस वाला सप्ताह में रिलीज होगी। सनी ने पिछले दिनों यह रिलीज डेट चुन ली है। 
webdunia

सनी की इस फिल्म का नाम है यमला पगला दीवाना फिर से। यमला पगला दीवाना सीरिज की तीसरी फिल्म है। कहने की बात नहीं है कि तीनों देओल, सनी, बॉबी और धर्मेन्द्र, इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। 
 
पहले यह फिल्म अप्रैल में, फिर जून में, फिर जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसी दिन रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह फिल्म अब 2019 तक आगे बढ़ गई है, लिहाजा सनी ने यह दिन चुन लिया है। 
webdunia

15 अगस्त को ही अक्षय कुमार की 'गोल्ड' रिलीज होने वाली है जिसे रीमा कागती निर्देशित कर रही हैं। यह हॉकी में भारत के पहले गोल्ड मैडल जीतने की कहानी है। 
 
हालांकि इस फिल्म की रिलीज पर भी संशय के बादल हैं, लेकिन यदि गोल्ड 15 अगस्त को ही रिलीज होती है तो सनी और अक्षय में मुकाबला होगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि बाजी किसके हाथ आती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान या रितिक रोशन, कोई एक ही कर पाएगा यह एक्शन फिल्म