मुंबई। 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में रैंप पर चलने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं सनी लियोन ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मॉडल बनने के लिए बहुत मोटी कहा गया था।
सनी 8 सितंबर को प्रतिष्ठित फैशन वीक के रैंप पर चलीं और अर्चना कोचर द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में शो स्टॉपर के तौर पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 'मस्तीजादे' स्टार के लिए रैंप पर चलना उनके आलोचकों के लिए एक झटका है, जो यह सोचते थे कि वे कभी मॉडल नहीं बन सकती हैं।
सनी ने न्यूयॉर्क से दिए ई-मेल साक्षात्कार में कहा कि मुझे बहुत अद्भुत लग रहा था। जब मैं छोटी लड़की थी तो मैं मॉडल बनना चाहती थी और जब मैं 18 साल की हुई तो मैंने इसके लिए कोशिश भी की। मुझसे कहा गया है कि मैं बहुत छोटी, बहुत मोटी, बहुत व्यावसायिक हूं या उन्हें मुझ में दिलचस्पी नहीं थी। (भाषा)