Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब अजय देवगन के साथ सनी लियोन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब अजय देवगन के साथ सनी लियोन...
शूटआउट एट वडाला के बाद सनी लियोन को फिल्मों में स्पेशल नंबर्स के ऑफर लगातार मिल रहे हैं।

खास बात यह है कि ये ऑफर्स बॉलीवुड के दिग्गज हीरो की फिल्मों के हैं। शाहरुख खान के साथ सनी 'रईस' में आइटम नंबर कर चुकी हैं। 'काबिल' में वे रितिक के साथ आइटम नंबर शूट करने वाली हैं।

अब अजय देवगन के साथ उन्हें मौका मिल रहा है।
कौन सी है फिल्म... अगले पेज पर
 

मिलन लथुरिया अपने प्रिय अभिनेता को लेकर 'बादशाहो' बना रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि सनी और अजय देवगन पर एक गाना वे अपनी फिल्म के लिए फिल्माएंगे जो हॉट और स्पाइसी होगा। मिलन के अनुसार सनी ने उनसे मिलकर साथ काम करने की इच्छा जताई थी और उन्होंने अब सनी को अवसर देने का निर्णय लिया है। मिलन का मानना है कि अजय और सनी का कॉम्बिनेशन गजब ढा सकता है। 
 
सत्तर के दशक में आपातकाल की पृष्ठभूमि में बनाई जा रही 'बादशाहो' में अजय के अलावा इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 12 मई 2017 को प्रदर्शित हो रही है। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुस्तम से ये दो शब्द सेंसर ने हटवाए