Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केक चुराते पकड़ी गईं सनी लियोनी, बचने के लिए दिया ऐसा मजेदार जवाब

हमें फॉलो करें केक चुराते पकड़ी गईं सनी लियोनी, बचने के लिए दिया ऐसा मजेदार जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने काम को लेकर जितनी गंभीर हैं, रियल लाइफ में वह उतनी ही कूल हैं। वह अक्सर सेट पर अपने क्रू मेंबर के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं। सनी सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियो शेयर करती हैं। सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह केक चुराती नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी केक लेकर अपने बैग में रखती जनर आ रही हैं। पकड़े जाने पर वह कह रही हैं कि उनके सहकर्मी बहुत मेहनत से काम करते हैं लेकिन उनके लिए थोड़ा सा केक भी नहीं बचा कर रखते।

सनी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, हां, मैं काम के दौरान जमकर मस्ती करती हूं। इस सबके बाद भी मेरी टीम मुझे केक का एक टुकड़ा तक नहीं देती है। वो बस खुद ले लेते हैं और खा जाते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही फिल्म वीरमादेवी में नजर आएंगी। इस फिल्म में सनी एक योद्धा का किरदार निभाती नजर आएंगी। लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा में काम कर रहीं सनी लियोनी अब दक्षिण भारत की ओर रुख कर रही हैं। सनी लियोनी मलयालम फिल्म 'रंगीला' में लीड रोल निभाने वाली हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्ट्रेस अहाना कुमरा को कैब ड्राइवर ने किया अगवा, ट्वीट करके बोलीं- ट्रिप साइट से बुकिंग कराने से पहले बरतें सावधानी