सनी लियोन की लाख आलोचनाएं की जाएं, लेकिन उनके समय की पाबंदी और प्रोफेशनल होने की तारीफ सभी करते हैं। जो समय दिया उस पर वे आती हैं और सारा काम जिम्मेदारी से निभाती हैं। लेटलतीफी के लिए मशहूर बॉलीवुड में ऐसे कलाकार कम ही हैं।
सनी ने हाल ही में 'करंट थीगा' नामक तेलुगु मूवी की है और इस फिल्म के निर्देशक जी. नागेश्वर रेड्डी सनी के प्रोफेशनलिज्म से बेहत इम्प्रेस हैं। उनका कहना है कि पूरी शूटिंग के दौरान सनी के कारण हमें कोई तकलीफ नहीं हुई है।
इस फिल्म में सनी ने कैमियो किया है। वे स्कूल टीचर की भूमिका में हैं और उन पर एक स्पेशल गाना भी पिक्चराइज किया गया है। फिल्म में सनी के अपोजिट मंचू मनोज हैं। हिंदी फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं का दिल भी सनी ने जीत लिया है।