सनी लियोन ने कुछ महीने पहले कहा था कि वे अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं कर पा रही हैं। अब सनी और उनके पति डेनियल वेबर पैरेंट्स बनने के मूड में हैं। सनी और डेनियल पर परिवार का दबाव भी है कि उन्हें अपना परिवार अब बढ़ाना चाहिए।
सनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सनी अच्छी तरह जानती हैं कि बॉलीवुड में हीरोइन के पास ज्यादा समय नहीं रहता। इस समय सनी का करियर अच्छा चल रहा है और वे इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहती हैं। यही कारण है कि वे अब तक मां बनने का फैसला टालती आई हैं, लेकिन अब उनके लिए टालना मुमकिन नहीं है।