सनी लियोन की 'एक पहेली लीला' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर लांच पर वे बेहद खुश नजर आ रही थीं। इसमें सनी ने प्रिंसेस का किरदार निभाया है। ट्रेलर लांच के अवसर पर वे पीले रंग की साड़ी में पहुंची और बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। पेश है इस मौके की चुनिंदा तस्वीरें :
सभी फोटो : Ashish Vaishnav / Indus Images
फिल्म का ट्रेलर अगले पेज पर...