Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोन और एवलिन बने बीएफएफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोन
बॉलीवुड में दोस्ती, स्टॉक मार्केट के उस गतिशील परिवर्तन जैसी है जो हमेशा बदलती रहती है। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में जैकलीन फर्नांडिस और सोनम कपूर की घनिष्ठता देख ऐसा लगा जैसे पिछले जन्म में बिछड़ी दो बहनें मिल गई हों। ऐसी ही जिगरी सहेलियों में शामिल हैं, करीना -अमृता और सुज़ैन–गौरी का नाम। इन्हीं में दो नाम और जुडे हैं जो अब एक हो चुके हैं। 
 
फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के सेट पर बॉलीवुड की दो पोस्टर गर्ल सनी लियोन और एवलिन शर्मा इस कदर घुल मिल गई हैं कि इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे बॉलीवुड की अन्य जिगरी सहेलियों को पीछे छोड़ देंगी। अपनी फिल्मों के साथ ये दोनों नायिकाएं फैशन, फुड, योगा तथा लड़कों पर भी बातें शेयर करती नज़र आती हैं। इसके अलावा अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ की मलेशिया में चल रही शूटिंग के दौरान इन दोनों ने साथ मिलकर अपनी काफी तस्वीरें भी खिंची। 
 
इस सिलसिले में एवलिन ने कहा, ‘’मुझे पता नहीं था कि सनी और मेरी बॉन्डिंग इतनी अच्छी हो जाएगी। इसकी शुरुआत हमारी फिल्म के सेट पर हुई, लेकिन जैसे-जैसे हमने अपनी-अपनी दिलचस्पी शेयर करनी शुरू की हमने जाना कि हमारे बीच काफी कुछ कॉमन है। जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि हम दोनों पश्चिमी देशों से हैं, लेकिन हमारी जड़े भारतीय हैं। मुझे लगता है हम दोनों एक ही तरह का ह्यूमर शेयर करते हैं। शायद यही वजह है कि हमारी इतनी बनती है।’’ 
 
यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि हर पल बदलते इस बॉलीवुड में इस ‘दोस्ती’ का स्वाद कब तक यूं ही बना रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi