Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sunny Leone की मर्डर मेलोडी 'कैनेडी' का टीजर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone की मर्डर मेलोडी 'कैनेडी' का टीजर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 12 मई 2023 (15:05 IST)
kennedy teaser out : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी आगामी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की फिल्म 'कैनेडी' अनुराग कश्यप की एक पुलिस नोयर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रापीड़ित -पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है, और मोचन की तलाश कर रहा है। 

 
वहीं अब सनी लियोनी की इस मर्डर मेलोडी का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सनी लियोनी चार्ली के कैरेक्टर में तो राहुल भट्ट पूर्व पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी डार्क और सस्पेंस से भरपूर है। इस टीजर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा, 'बताना...कितना मजा आया...ये टीजर देख के?'
 
टीज़र आपको सेकंड के भीतर एक एड्रेनालाईन रश देता है और एक बहुमुखी किरदार में सनी के सीन को दिखाता है। अभिनेत्री अपने दर्शकों को कान्स की बड़ी भव्य शुरुआत के बारे में भी याद दिलाती है और हम इस शानदार फिल्म को ओटीटी या बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
 
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिड नाइट की स्क्रीनिंग के लिए प्रतिष्ठित जूरी द्वारा चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म केनेडी है। यह फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित है। कैनेडी का प्रीमियर 24 मई को फेस्टिवल डीकैन्स में होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटी मालती के लिए अपना करियर भी छोड़ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा