घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या? ऐसी ही स्थिति सनी लियोन ने खुद पैदा कर ली है। खबरचियों का कहना है कि सनी ने फिल्म साइन करने के पूर्व एक शर्त रखने का निर्णय लिया है। निर्माता-निर्देशक को मंजूर होगा तभी वे फिल्म साइन करेंगी वरना नहीं। सनी की इस शर्त से उनका करियर खतरे में आ सकता है।
क्या है यह शर्त... अगले पेज पर
सनी अपने कांट्रेक्ट में 'नो किसिंग क्लॉज़' जोड़ने जा रही है यानी कि वे लिप लॉक या किसिंग सीन नहीं करेंगी। इससे वे निर्माता उलझन में पड़ने वाले हैं जो सनी को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं। बिना हॉट सीन के क्या सनी के साथ फिल्म बनाना संभव है? दीपिका और प्रियंका जैसी एक्ट्रेस किसिंग सीन पर कोई आपत्ति नहीं लेती तो हॉट सनी लियोन द्वारा इस पर आपत्ति लेना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
अगले पेज पर सनी का हॉट अंदाज