Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG : सनी लियोन की फिल्म से क्यों दूर भाग रहे हैं वितरक?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोन
बॉक्स ऑफिस पर सनी लियोन की पिछली कुछ फिल्में नरम रही हैं और इसका असर उनकी आगामी फिल्म पर पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि वितरक उतना पैसा देने के लिए तैयार नहीं हैं जितना कि निर्माता मांग रहा है। बात हो रही है फिल्म 'मस्तीजादे' की जो चार दिसम्बर को रिलीज होना है। 
पहले यह फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर में अटक गई। बड़ी मुश्किल से यह फिल्म कांट-छांट के साथ पास हुई है। फिल्म के रिलीज में हुई देरी के कारण इसका असर लागत पर हुआ है। 

 
बताया जा रहा है कि जो रकम फिल्म निर्माता मांग रहे हैं वो देने के लिए वितरक तैयार नहीं है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है और अभी तक डील तय नहीं हुई है।
 
आखिर वितरक सनी की फिल्म को इतना पैसा क्यों नहीं देना चाहते? एक ट्रेड विशेषज्ञ के अनुसार यहां हर शुक्रवार फिल्म कलाकारों की स्टार वैल्यू में परिवर्तन हो जाता है। चूंकि सनी की पिछली फिल्मों ने अपेक्षा से कम प्रदर्शन किया है इसलिए उनकी इस फिल्म को उतने भाव नहीं मिल रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi