अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' के प्रमोशन में व्यस्त सनी लियोन का कहना है कि भारत के लोग खुले विचारों के हैं। इसका उदाहरण वे स्वयं हैं। जब वे यहां रह सकती हैं, फिल्में कर सकती हैं तो इसी से साबित हो जाता है कि लोगों ने उन्हें स्वीकृत कर लिया है और ये खुले विचार का उदाहरण है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कही।
2015 में भारत में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई सनी लियोन को अपनी सेक्स सिंबल वाली छवि से कोई परेशानी नहीं है। वे कहती हैं कि लोग उन्हें जैसा चाहें देख सकते हैं और इस पर उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है।
सनी इस समय 'मस्तीज़ादे' का प्रचार कर रही हैं जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास हैं। मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी।