Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

'मधुबन' विवाद के बीच सनी लियोनी ने रिलीज किया अपना नया गाना 'मछली'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (13:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'मधुबन' को लेकर विवाद मचा हुआ है। गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। इसी बीच सनी लियोनी ने अपना एक और गाना 'मछली' रिलीज कर दिया है।

 
इस गाने में भी सनी लियोनी का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने को ग्लैम एंजेल मीडिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। गाने को पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है।
 
'मछली' गाने को राही ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लाखन और ओये कुणाल हैं। यह गाना सनी लियोनी के फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
 
बता दें कि 'मधुबन' गाने को लेकर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी सनी लियोनी इस गाने के लिए माफी मांगे और गाने को 3 दिनों के अंदर वापस ले लें वरना उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद 'मधुबन' गाने को प्रोड्यूस करने वाले सारेगामा ने एक बयान जारी करके मधुबन गाने का नाम और लिरिक्स बदलने का कहा है। नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्म पर पुराने गाने से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के बाद हॉलीवुड की इस सिंगर को सांप ने काटा, वीडियो शेयर करके बोलीं- फिर कभी नहीं...