Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छात्र ने कॉलेज फॉर्म में सनी लियोनी को बताया अपनी मां, तो एक्ट्रेस ने कही यह बात

हमें फॉलो करें छात्र ने कॉलेज फॉर्म में सनी लियोनी को बताया अपनी मां, तो एक्ट्रेस ने कही यह बात
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (12:12 IST)
अक्सर आधार कार्ड, वोटर्स लिस्ट और राशन कार्ड जैसे सरकारी कागजात में गलती से किसी फिल्म स्टार्स का नाम छपने की खबरें आती रहती हैं। वहीं कई बार कॉलेज की टॉपर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के स्टार्स के नाम देखने को मिल जाते हैं। वहीं अब एक छात्र ने अपने कॉलेज फॉर्म में एक्ट्रेस सनी लियोनी और इमरान हाशमी को अपने मां-बाप बता दिया।

 
बिहार स्नातक के एक छात्र ने फॉर्म में अपने माता-पिता के तौर पर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम भरा है। कॉलेज के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी और इमरान हाशमी का नाम देखा तो कॉलेज का स्टाफ चौंक गया। इस छात्र का यह डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यह सनी लियोनी तक भी पहुंच गया।
 
सनी लियोनी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने एक ट्वीट को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है। सनी लियोन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये बच्चा शानदार हैं, इतना बड़ा सपना देखने का एक अपना ही तरीका है इसका, हाहाहा।'
 
webdunia
इससे पहले इमरान हाशमी ने अपनी प्र‍तिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, 'कसम से, तू मेरा नहीं। बता दें कि बिहार  के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है।
 
इस मामले को लेकर कॉलेज के रजिस्ट्रार राम कृष्णा ठाकुर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एडमिट कार्ड पर लिखे फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर के जरिए छात्र को भी ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट ने पूरी की 'थलाइवी' की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट