डब्बू रत्नानी का कैलेंडर सर्वाधिक चर्चित रहता है। सारे सेलिब्रिटीज़ इस कैलेंडर का हिस्सा बनना चाहते हैं। सनी लियोन भी इस कैलेंडर का हिस्सा बनी हैं। गोल्डन जैकेट और ब्लैक अंडरपैंट्स में सनी बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उनके लंबे बाल, लाल होंठ और चेहरे के एक्सप्रेशन इस फोटो को खास बना रहे हैं। सनी ने अपना यह फोटो ट्वीट किया है और डब्बू को धन्यवाद बोला है।