Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (15:31 IST)
Sunny Leone: सनी लियोनी बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अब वह एक नए प्रोजेक्ट के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सनी ने बीते दिनों अपने अनाम मलयालम प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की थी। 
 
वहीं अब इस फिल्म के सेट से एक लीक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सनी लियोनी क्रू के साथ शूटिंग करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस, जो इस प्रोजेक्ट के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है, ने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक पमपल्ली और फिल्म की टीम के साथ मुहूर्त पूजा की थी।
 
webdunia
सनी लियोनी अपनी फिल्मों के सावधानीपूर्वक चयन से अपने फैंस को सरप्राइज करने में कभी असफल नहीं हुई हैं। हाल ही में घोषित अनाम फिल्म के साथ, एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है, जो यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि सनी अब उनके लिए क्या लेकर आएंगी।
 
webdunia
इस बीच, एक्ट्रेस फिलहाल 'स्प्लिट्सविला एक्स5' के लेटेस्ट सीज़न की होस्टिंग करती नजर आ रही हैं। पिछले साल, उनकी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में खूब तालियां मिलीं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा। इसके अलावा, सनी की झोली में एक आगामी फिल्म 'कोटेशन गैंग' भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बचपन में श्रद्धा कपूर को था वरुण धवन पर क्रश, प्रपोज करने पर मिला था यह जवाब