Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस 'खान' के साथ सनी लियोन करेंगी रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस 'खान' के साथ सनी लियोन करेंगी रोमांस
सनी लियोन की हालिया रिलीज फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा। बुरी तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म से सनी उबर गई हैं और अपने काम में जुट गई हैं। वे इस समय अपने रियलिटी शो 'स्पिलिट्सविला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच सनी को एक बेहतरीन फिल्म मिली है जिसमें वे बॉलीवुड के इस 'खान' के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी। 
कौन है वो खान... पढ़िए अगले पेज पर 
 

सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ वे 'तेरा इंतजार' नामक फिल्म करने जा रही हैं। इसे राजीव वालिया बना रहे हैं और अगस्त से शूटिंग शुरू हो जाएगी। भारत के साथ इसे विदेश में भी फिल्माया जाएगा। सनी से जुड़े लोगों के अनुसार सनी ने इस तरह की फिल्म आज तक नहीं की है। 
बिना ग्लीसरीन के रो कर सनी लियोन ने चौंकाया... अगले पेज पर

सनी लियोन, राजीव चौधरी की 'बेईमान लव' में नजर आएंगी। 'बेईमान लव' में सनी के कुछ बोल्ड सीन तो होंगे ही, साथ में उन्हें इमोशनल सीन करते हुए भी देखा जाएगा। शूटिंग के दौरान सनी ने आंखों में बिना ग्लीसरीन लगाए रोने के दृश्य कर सभी को चौंका दिया। 
सनी ने कैसे किए ये सीन... अगले पेज पर

सनी को इस तरह रोते देख निर्देशक राजीव चौधरी भी हैरान रह गए। उनसे रहा नहीं गया और सनी लियोन से उन्होंने पूछ ही डाला कि आखिर वे ये कैसे करती हैं? सनी ने जवाब दिया कि वे इमोशनल सीन में इतना खो गईं कि उन्हें अपने माता-पिता को खोने वाली बात याद आ जाती है और वे सचमुच रो पड़ती हैं। इस फिल्म में सनी के अपोजिट रजनीश दुग्गल हैं। साथ ही सनी के पति डेनियल वेबर भी इस फिल्म में खास भूमिका में नजर आएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘एफआईआर’ के कमिश्नर का निधन