सनी लियोन इन दिनों थाइलैंड में हैं जहां वे 'वन नाइट स्टैंड' नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में कई अंतरंग दृश्य हैं, लिहाजा थाईलैंड को चुना गया है जहां वे बिना किसी व्यवधान के शूटिंग कर सके। इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है कि यदि पुरुष वन नाइट स्टैंड करता है तो यह उसके लिए गर्व की बात मानी जाती है, लेकिन ऐसी महिलाओं को अच्छी निगाहों से नहीं देखा जाता। इस फिल्म को जस्मिन डिसूजा बना रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर पहले ही जारी हो गए हैं और फिल्म के इसी वर्ष प्रदर्शित होने की संभावना है।