सनी लियोन ऐसा नाम है जो फौरन लोगों को आकर्षित करता है। यदि सनी किसी शहर में मौजूद हैं तो देखने वाले की भीड़ उमड़ पड़ती है। सनी के दीदार कर ही लोगों को चैन आता है। ऐसा ही हंगामा हुआ पिछले दिनों सूरत में जब सनी अपनी फिल्म 'एक पहेली लीला' के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची।
सनी को देखने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी कि अव्यवस्था फैल गई। आखिरकार आयोजकों को वेन्यू बदलना पड़ा। दूसरी ओर भीड़ इकट्ठा करने के लिए सनी के टॉपलेस फोटो वितरित किए गए जिससे खलबली मच गई। एक व्यक्ति को यह देख बुरा लगा और वह थाने पहुंच गया। वहां उसने टॉपलेस फोटो बांटने के खिलाफ एफआरआई दर्ज करा दी। सनी के साथ मौके पर पति डेनियल वेबर, को-स्टार जय भानुशाली और निर्देशक बॉबी खान भी मौजूद थे।