Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या लॉकडाउन में बढ़ गया Sunny Leone का वजन? ड्रेस पहनाने के लिए लगे 3 लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या लॉकडाउन में बढ़ गया Sunny Leone का वजन? ड्रेस पहनाने के लिए लगे 3 लोग
, रविवार, 23 मई 2021 (17:00 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी फिगर और फिटनेस को लेकर काफी सर्तक रहती हैं। लेकिन लगता है कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों उनका वजन बढ़ गया है। एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी ड्रेस की जिप लगाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन लोग लगे।

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सनी ड्रेस की जिप लगाने के लिए तीन-तीन लोग लगे हुए हैं, लेकिन जिप बंद नहीं होती। वीडियो में देख सकते हैं कि सनी लियोनी ने पीले रंग का गाउन पहना हुआ है। इस ड्रेस की जिप लगाने के लिए सनी लियोनी की पूरी टीम ने अपना पूरा जोर लगा दिया है, लेकिन फिर जिप बंद नहीं हो पाई।
 
वीडियो में सनी को कहते सुना जा सकता है- ताकत लगाओ, जोर से बंद करो। वहां मौजूद तीन जद्दोजिहद करते दिख रहे हैं। जब ड्रेस काफी देर तक बंद नहीं होती सनी इस बात को मानती हैं कि वह मोटी हो गई हैं और वेस्ट पर उनका फैट बढ़ गया है, जिस वजह से जिप बंद नहीं हो रही। 
 
सनी लियोनी ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'एक गाउन को परफेक्ट दिखाने के लिए पूरी सेना लगती है।' ये पहली बार नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस के साथ वार्डरॉब मॉलफंक्शन की ये घटना घटी हो। इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस को इसकी वजह से शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या Akshay Kumar की Sooryavanshi और Bell Bottom 15 अगस्त को होगी रिलीज? एक्टर ने कही यह बात