Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेट्टा रैप डांस नंबर में प्रभुदेवा के साथ नजर आएंगी सनी लियोनी

कोलैबोरेशन के अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेट्टा रैप डांस नंबर में प्रभुदेवा के साथ नजर आएंगी सनी लियोनी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (16:19 IST)
Petta Dance Number: अपने फुट टेपिंग चार्ट नम्बर्स के लिए मशहूर सनी लियोनी एक और पेप्पी नम्बर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस बार वह आगामी डांस नंबर 'पेट्टा रैप' में डांस आइकन प्रभुदेवा के साथ कदम मिलाते हुए नजर आएंगी। 
 
कोलैबोरेशन के अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। मेकर्स और एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया है।
 
webdunia
जब सनी से उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, हमने इस फास्ट बीट नंबर को थाईलैंड में शूट किया है। मैं प्रभुदेवा सर की बहुत बड़ी फैन हूं। वह अपने इनोवेटिव और इलेक्ट्रिक डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। मैं उनके स्टेप्स के साथ अपने स्टेप्स मिलाने की कोशिश में घबरा रही थी। मुझे लगता है कि मैंने इसे ग्रेसफुली निभाया है।
 
जैसे ही सनी लियोनी ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, यह उनके करियर में एक और माइलस्टोन साबित हुआ। "पेट्टा रैप" में उनका प्रजेंस इस गाने की एनर्जी और डायनामिक कोरियोग्राफी का जबरदस्त कमाल है।
 
फैंस वेटरन डांस आइकन को सनी के साथ जोड़ी बनाते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। यह डुओ इस बार रोमांचक डांस नंबर के साथ मंच पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। मेकर्स और सनी लियोनी द्वारा साझा किया गया पोस्टर एक शानदार प्रदर्शन का एहसास कराता है, जो दोनों एक्टर्स के फैंस के लिए एक ट्रीट का वादा करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन, 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा