Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खाली समय में यह काम करना पसंद करते हैं जैकी श्रॉफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jackie Shroff
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉप हाल ही में सुपर डांसर 3 में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो पर उन्होंने जजेज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ जमकर मस्ती की, वहीं कंटेस्टेंट को भी खूब हंसाया। जैकी के 'भिडू' वाले अंदाज के इस शो पर सभी कायल हो गए।


इन सबके बीच इस शो पर जैकी श्रॉफ ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। सेट पर पहुंचे जैकी श्रॉफ ने कुकिंग स्किल्स दिखाकर सेट पर सबको हैरान कर दिया। जैकी ने बताया कि खाली समय में वह कुकिंग करना बेहद पसंद करते हैं। उन्हें बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक है और वह अपने खाने की चॉइस को लेकर काफी सतर्क हैं और फूडी भी हैं।
 
webdunia
शो पर अनुराग बासु ने जैकी की एक और पसंदीदा चीज़ का खुलासा किया, अनुराग ने बताया की जग्गू दादा बैंगन के भरते के भी बड़े शौकीन हैं और ये उनकी सबसे फेवरेट पकवानो में से एक है। जैकी ने अपनी निजी जिंदगी के एक और राज का खुलासा करते हुए कहा की वह ताज होटल में एक शेफ बनना चाहते थे और एक्टिंग उनकी सेकंड चॉइस थी।
 
शो के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बासु जैकी की सीक्रेट रेसिपी जानकर और उनकी स्पेशल कुकिंग स्किल्स देखकर हैरान रह गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कलंक की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित को देखती रह जाती थीं आलिया भट्ट