Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

साउथ स्टार सूर्या की 'कंगुवा' रचेगी इतिहास, 38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें साउथ स्टार सूर्या की 'कंगुवा' रचेगी इतिहास, 38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (14:03 IST)
film Kanguva: साउथ मेगास्टार सूर्या की अगली मैग्नम ओपस 'कंगुवा' लगातार चर्चा में हैं। मेकर्स ने सूर्या के जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक दिखाई है। इसके बाद एक दिलचस्प पोस्टर भी सामने आया जो 'कांगुवा' की जोरदार दुनिया से रूबरू कराता है। अब, 'कंगुवा' इतिहास रचने के लिए तैयार है।
 
यह फिल्म दुनिया भर में 38 भाषाओं में 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी। कंगुवा एक शानदार विजुअल फिल्म होने के नाते तैयार है भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने के लिए जो 3डी और आईमैक्स प्रारूपों में दुनिया भर में 38 भाषाओं में रिलीज होगी। 
 
प्रोड्यूसर, ज्ञानवेलराजा के ने बताया कि वे कंगुवा के मार्केटिंग और रिलीज के मामले में उन क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां तमिल सिनेमा अभी तक नहीं पहुंच पाया है। इसके अलावा, कांगुवा के साथ, तमिल सिनेमा बॉक्स ऑफिस नबंर्स और ऑडियंस तक पहुंचने में नए दरवाजे खोलने वाला है।
 
कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे। स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ डील की है।
'कंगुवा' शिव द्वारा निर्देशित हैं और इसमें सूर्या और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है। फिल्म की बाकी दूसरी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। मेकर्स 'कंगुवा' को 2024 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 12 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें