Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सुशांत सिंह राजपूत को दिया गया था जहर? एम्स के डॉक्टर खोलेंगे राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
, सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (16:30 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एम्‍स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की विसरा जांच करने का फैसला किया है। फॉरेंसिक टीम विसरा की जांच जहर के एंगल से कर रही है और जहर के सुराग की तलाश हो रही है।

 
टीम 10 दिन में सुशांत के विसरा की जांच का रिजल्ट देगी। 6 सदस्यों के बोर्ड ने कलीना लैब से सैंपल लिए हैं। इस बात की जानकारी फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने दी है।
 
webdunia
डॉक्टर सुधीर गुप्ता के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत का विसरा टेस्ट इसलिए किया जा रहा है कि ताकि यह पता चल सके कि अभिनेता को किसी तरह का जहर तो नहीं दिया गया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई लोगों ने हत्या भी बताया है। ऐसे में डॉक्टर मामले की हर तरह से जांच करने में जुटे हुए हैं। 
 
डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, 'एम्स का फोरेंसिक बोर्ड सुशांत सिंह मामले में विसरा की जांच कर रहा है ताकि उन्हें जहर देने की बात का पता लगाया जा सके। इसके परिणाम दस दिनों के भीतर आ जाएंगे।' विसरा की जांच रिपोर्ट 10 दिन में बनकर तैयार होगी।
 
webdunia
इससे पहले एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने कूपर हॉस्पिटल से सवाल किए थे। डॉक्टर्स से पूछा गया था कि उन्होंने सुशांत की गला घोंटकर मर्डर की आशंका से क्यों इनकार किया।
 
गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं। इनमें सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स विभाग शामिल है। रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में ड्रग्स एंगल मामले की जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुई हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की बहन के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने दर्ज करवाई शिकायत, लगाया यह आरोप