Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

सुशांत केस : सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, रिया चक्रवर्ती ने घर छोड़ने से पहले मिटाया था 8 ड्राइव का डाटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput Case
, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (11:29 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई नए और अहम खुलासे हुए हैं। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले कई हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे।

 
खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन जाने से पहले रिया ने 8 हार्ड ड्राइव नष्ट कराए थे। 
 
webdunia
बताया जा रहा है कि इस काम के लिए एक आईटी प्रोफेशनल को बुलाया गया था। हालांकि, आईटी प्रोफेशनल को किसने बुलाया था और उन हार्ड ड्राइव में क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
 
वहीं सुशांत केस में अब नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है। हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि एक्टर के घर पर पार्टियां होती थीं और उन पार्टियों में ड्रग्स तक का इस्तेमाल होता था। साथ ही रिया चक्रवर्ती की एक चैट से भी ये सामने आया है कि एक्ट्रेस खुद भी उन ड्रग्स के बारे में पूरी जानकारी रखती थीं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरे बेटे को देती थी जहर