Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम खुलासा, सामने आई 14 जून की व्हाट्सएप चैट

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम खुलासा, सामने आई 14 जून की व्हाट्सएप चैट
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (15:32 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है। रोजाना इस केस को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं जिससे चीजें सुलझने की बजाय उलझती जा रही हैं। 
 
हाल ही में हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है। ये उसी दिन की है जब सुशांत की मृत्यु हुई थी। 
 
इसमें फ्लिपकार्ट डील को लेकर बात है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में दीपेश अहम गवाह हैं। 

webdunia

 
ये चैट 14 जून को 10 बज कर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच है। इसी बीच सुशांत की भी मौत हुई थी और उनका भी इस चैट में जिक्र है। 
 
दीपेश ने इस चैट में किसी को लिखा है कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपसे सम्पर्क में रहने के लिए कहा है। यह मैसेज सुबह 10.51 का है। 

webdunia

 
दोपहर 2.48 मिनट पर सुशांत की मौत के बाद उस शख्स का मैसेज आता है- भाई सेफ हैं? कृपया जवाब दें। कोई मदद चाहिए तो फोन करना। हम बाहर हैं। 5 मिनट में आ जाएंगे। 
 
इसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से भी चैट की थी। उसने सुशांत को लिखा था- भाई फ्लिपकार्ट आपसे सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा है। उनको किसका नंबर दूं? सुशांत ने जवाब दिया था- दीपेश मेरे साथ है। 
 
दीपेश से सवाल पूछे जा रहे हैं कि ये शख्स कौन है? सुशांत की मौत के बाद जो मैसेज उसने दीपेश को किए हैं उसके क्या अर्थ हैं? 
 
गौरतलब है कि 14 जून जब सुशांत घर में मृत पाए गए थे तब दीपेश घर में ही मौजूद थे। वे इस मामले के बारे में बहुत जानते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bhoot Police बनकर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पकड़ेंगे भूत