Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर के रिया चक्रवर्ती के पिता और महेश भट्ट पर सनसनीखेज आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर के रिया चक्रवर्ती के पिता और महेश भट्ट पर सनसनीखेज आरोप
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (09:27 IST)
Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty, Mahesh Bhatt, CBI : सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है और अब गेंद सीबीआई के पाले में हैं। रोजाना इस केस को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। 
 
कई लोग पहले ही दिन से इसे हत्या मान रहे हैं और अब सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने भी रिया चक्रवर्ती के पिता और महेश भट्ट पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। 
 
सुनील का कहना है कि सुशांत की हत्या का षड्यंत्र रिया के बॉयलॉजिकल फादर, जो कि एक डॉक्टर हैं और रिया के 'शुगर डैडी' महेश भट्ट ने रचा है। 
 
सुनील के अनुसार अपने पिता की सलाह के मुताबिक रिया, सुशांत को दवाइयां दे रही थीं। जब वे सुशांत का घर छोड़ कर गईं तब भी कोई न कोई घर में ऐसा व्यक्ति था जो सुशांत को दवाइयां दे रहा था। 
 
सुनील ने दावा किया है कि सुशांत की मेंटल हैल्थ बढ़िया था। दोनों की अक्सर जिम में वर्कआउट के दौरान मुलाकातें हुआ करती थीं। सुशांत मल्टीविटामिन सप्लिमेंट भी लिया करते थे। 
 
सुशांत के जिम पार्टनर का कहना है कि सुशांत की मौत के वक्त घर में तीन लोग मौजूद थे। तीनों के बयान बिलकुल अलग हैं जिससे साबित होता है कि सुशांत की हत्या हुई है। 
 
सुशांत को रात में मार कर इन्हीं लोगों ने शव को फंदे पर लटका दिया। सीबीआई को लिंक मिल चुकी है और जल्दी ही वे लोग रिया से बात करेंगे। 
 
सीबीआई ने सुशांत के फ्लेटमेट सिद्धार्थ पीठाणी और पर्सनल स्टाफ नीरज सिंह और दीपेश सावंत से बात की है। बताया जा रहा है कि उनके बयान में काफी भिन्नता है। 
 
सीबीआई टीम वाटरस्टोन रिसोर्ट भी गई थी जहां पर सुशांत ने दो महीने गुजारे थे। वहां पर पूछताछ की गई कि सुशांत का व्यवहार कैसा था। 
 
सीबीआई टीम बारीकी से हर मसले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही सच सामने आएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं फिल्म राधे की शूटिंग?