Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा', फैंस ने ऐसे दी सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा', फैंस ने ऐसे दी सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि
, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (16:59 IST)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भारत में 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फैंस लगातार इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

 
इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की चाहत सुशांत के प्रशंसकों की देश में तो पूरी नहीं हो पाई है लेकिन अब न्यूजीलैंड से खबर आई है कि इस फिल्म को वहां के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। न्यूजीलैंड दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है।
 
न्यूजीलैंड का जनजीवन बिल्कुल पहले की तरह तो नहीं लेकिन कुछ सावधानियों का ध्यान रखते हुए लगभग पूरी तरह से पटरी पर लौट चुका है। सिनेमाघर भी खुले हुए हैं और शॉपिंग मॉल्स भी चालू हो चुके हैं। ऐसे में सुशांत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा 'का प्रीमियर भी ऑकलैंड के होयत्स सिनेमा में रखा गया।

इस फिल्म के प्रीमियर में सबसे पहले वहां उपस्थित लोगों ने सुशांत के लिए एक मिनट का मौन धारण किया और उसके बाद में फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई। लोगों ने इस फिल्म को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए देखा है। यह स्क्रीन 7 अगस्त को रखी गई थी। 
 
बता दें कि फिल्म 'दिल बेचारा' को मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' से प्रेरित है। इस फिल्म से संजना संघी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की इस फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकती हैं श्रद्धा कपूर