सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई अभी तक सिद्धार्थ पठानी, सैमुअल मिरिंडा, हाउसकीपर और कुक नीरज से पूछताछ कर चुकी है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि AIIMS के डॉक्टर शुक्रवार को सीबीआई को सुशांत की अटॉप्सी और विसरा रिपोर्ट सौंपेगे।
खबरों के अनुसार एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का मानना है कि सुशांत सिंह के केस में हत्या के एंगल की भी जांच की जानी चाहिए। एम्स की टीम शुक्रवार को अपने निष्कर्ष को सीबीआई को सौंप देगी।
सीबीआई ने एम्स से सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करते हुए उस पर राय मांगी थी। जिसके बाद एम्स ने सुशांत की फाइल की जांच के लिए पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के जरिए सीबीआई को कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं।
इस मामले में जांच पैनल का नेतृत्व कर रहे एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा है कि हमें मेडिकल डेथ इंवेस्टिगेशन के लिए ज़रूरी जानकारी चाहिए, जो हमने मुंबई की लोकल टीम के ज़रिए कूपर अस्पताल से मांगी है।
वहीं महाराष्ट्र स्टेट ह्यूमन राइट कमीशन ने रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी में जाने की इजाजत को लेकर कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी वक्त तक कूपर अस्पताल के मोर्चरी में उपस्थित थीं। इसे लेकर मोर्चरी अटेंडेंट ने कहा था, मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत का शव देखने में मदद की थी।