Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत ने फिर जोड़ा सरनेम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत ने फिर जोड़ा सरनेम
जयपुर में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला हुआ जिसकी बॉलीवुड ने कड़े स्वर में आलोचना की। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आहत होते हुए अपना सरनेम 'राजपूत' ट्वीटर से हटा लिया था। अपना विरोध दर्ज कराने के बाद उन्होंने 'राजपूत' सरनेम फिर जोड़ लिया है। 
गौरतलब है कि 'राजपूत' सरनेम हटाने से कुछ लोग भड़क गए थे। उन्होंने सुशांत को सलाह दी कि यदि वे किसी धर्म का पालन नहीं करते तो अपना नाम ही क्यों नहीं बदल लेते। सरनेम के साथ इसको भी हटा लीजिए। 
 
इस पर सुशांत गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने सरनेम नहीं बदला है और मैं तुमसे 10 गुना ज्यादा राजपूत हूं। मैं कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में हूं। हिंसा कोई बहादुरी नहीं है। 
 
सुशांत ने ट्वीटर पर लिखा कि हम अपने सरनेम से मोह रखेंगे तो हमें भुगतना होगा। यदि आपके पास साहस है तो अपने नाम से पहचान बनाइए। मानवता से ऊपर कोई धर्म नहीं है। 
 
सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' सुपरहिट रही थी। इस समय वे 'राब्ता' और 'चंदामामा दूर के' जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसा रहा काबिल का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन?