Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

387 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक की फिल्म में सुशांत और श्रद्धा

हमें फॉलो करें 387 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक की फिल्म में सुशांत और श्रद्धा
दंगल फिल्म का निर्देशन नितेश तिवेारी ने किया था जिसने भारत से 387 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। किसी भी हिंदी फिल्म का यह सर्वाधिक कलेक्शन है। नितेश अपनी अगली फिल्म भी आमिर के साथ बनाना चाहते हैं, लेकिन आमिर बेहद व्यस्त हैं इसलिए नितेश बिना आमिर के ही अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला करेंगे। 
 
इस फिल्म के लिए नितेश ने सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर को चुना है। इतने बड़े निर्देशक के फिल्म करना दोनों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। सुशांत ने फिल्म साइन कर ली है, लेकिन श्रद्धा ने अभी फिल्म साइन की है। जल्दी ही वे साइन करेंगी और इसके बाद ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी। 
यह फिल्म एक स्टूडेंट ड्रामा है और कॉलेज की पृष्ठभूमि पर इसे बनाया जाएगा। यह एक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमेगी और उसकी जिंदगी में आई सफलता-असफलता के बारे में बताएगी। सुशांत इंजीनियरिंग के विद्यार्थी रह चुके हैं इसलिए उन्हें यह रोल निभाने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। अभिनेता बनने के सपने को साकार करने के लिए सुशांत ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। 
 
श्रद्धा कपूर यदि फिल्म साइन कर लेती हैं तो यह उनकी दूसरी बड़ी फिल्म होगी। वे दक्षिण भारत के सुपरस्टार पभास के साथ 'साहो' जैसी भव्य बजट की फिल्म कर रही हैं जिसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। साथ ही वे साइन नेहवाल बायोपिक भी करने वाली हैं। दूसरी ओर सुशांत 'केदारनाथ' में व्यस्त हैं जिसके इस वर्ष के अंत में प्रदर्शित होने की संभावना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' मे ये खूबसूरत चेहरा आएगा नजर