बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थियेटर में काम करने जा रहे हैं। वे इन दिनों दिनेश विजन की फिल्म 'राब्ता' में व्यस्त हैं और जल्द ही थिएटर प्ले करेंगे। सुशांत फिल्म्स के अलावा थिएटर करना बहुत पसंद करते हैं। यह प्ले अगले साल जनवरी-फरवरी में शुरू होगा।
बताया जाता है कि हाल ही में सुशांत और उनके एक दोस्त नावेद असलम ने 2-कैरेक्टर प्ले के बारे में बात की है। सुशांत ने बताया इस चर्चा के बाद मैंने बहुत सारी बुक्स पढ़ी और उनमें से 2-3 शॉर्ट लिस्ट की। सुशांत ने कहा, "मैं अभी होमी अदाजानिया की फिल्म 'तकदुम ' में काम कर रहा हूं, उससे पहले कुछ वीकेंड शोज करूंगा। फिर शेड्यूल्स के बीच में भी थिएटर करूंगा।"(वार्ता)