Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

'ताली' का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिखी सुष्मिता सेन के गणेश से गौरी बनने की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें web series taali

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 7 अगस्त 2023 (16:58 IST)
taali trailer released: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। वहीं अब 'ताली' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सुष्मिता बेहद दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।
 
'ताली' के ट्रेलर में गणेश से गौरी बनने की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में सुष्मिता समाज से लड़कर अपनी पहचान एक किन्नर से सोशल वर्कर के रूप में बनाती हैं। ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता के यंगर वर्जन से होती है। स्कूल में बैठे एक लड़के को दिखाया जाता है, जिससे टीजर पूछती हैं कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा? इस पर वह कहता हैं, 'मां', तो उसे सजा मिलती है। 
 
ट्रांसजेंडर होने पर घर और बाहर से मिल रहे तानों के बाद गणेश सर्जरी करवाकर गौरी बन जाता है। इसके बाद पूरे रीति-रिवाजों के साथ गौरी ट्रांसजेंडर के गुट में शामिल हो जाती हैं। फिर शुरू होती है ट्रांसजेंडर समुदाय को कानूनी अधिकार दिलाने की लड़ाई। वह ट्रांसजेंडर इक्वॉलिटी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाती हैं। 
 
'ताली' 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। 'ताली' अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार के जरिए बनाई गई है। इसे रवि जाधवन ने निर्देशित किया है। यह सीरीज ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के असली जीवन पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाने के नहीं थे पैसे, मीलों पैदल चलकर जाते थे शत्रुघ्न सिन्हा, पिता के संघर्ष के दिन याद कर भावुक हुए लव सिन्हा