बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का विवादों से गहरा कनेक्शन है, वह अक्सर किसी न किसी विवाद से जुड़ी रहती है और सूर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से स्वरा के नाम पर नया विवाद जुड़ गया है।
स्वरा भास्कर 4 साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक शो के दौरान स्वरा भास्कर ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए अपशब्द कहे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में स्वरा भास्कर एक 4 साल के बच्चे को गाली देती नजर आई। इसके अलावा बच्चे के लिए 'कमीना' शब्द का इस्तेमाल भी किया। वीडियो में स्वरा कहती हुईं दिखती है कि 'एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया।'
जिसके बाद स्वरा ने बच्चे के लिए गाली का इस्तेमाल किया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग स्वरा की बातों पर हंसते हुए दिखाई दिए। बच्चे को लेकर इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों के कारण सोशल मीडिया पर स्वरा पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
स्वरा को न केवल सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी बल्कि इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक एनजीओ लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के सामने इसकी शिकायत की है।
एनजीओ ने स्वरा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब स्वरा भास्कर लोगों के निशाने पर आई हो और ट्रोल हुई हो। इससे पहले भी अपने बयानों की वजह से स्वरा ट्रोल हो चुकी है।