Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तापसी पन्नू ने रिवलिंग ड्रेस के साथ पहना 'मां लक्ष्मी' का नेकलेस, भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास

Advertiesment
हमें फॉलो करें तापसी पन्नू ने रिवलिंग ड्रेस के साथ पहना 'मां लक्ष्मी' का नेकलेस, भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 मार्च 2023 (12:00 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार तापसी अपनी एक तस्वीर वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

 
तापसी पन्नू ने रेड कलर की डीपनेक ड्रेस में अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तापसी ने खुले कर्ली बाल और लाइट ग्लासी मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। तस्वीर में तापसी मुस्कुराते हुए पोज देती दिख रही हैं। 
 
इस रिवलिंग ड्रेस के साथ तापसी ने एक हैवी नेकलेस भी पहना है। इस नेकलेस में 'मां लक्ष्मी' की मुर्ति बनी हुई है। बोल्ड ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी की मुर्ति का नेकलेस पहनने पर तापसी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 
 
webdunia
कई यूजर्स का कहना है कि रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति वाला नेकलेस पहनकर तापसी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। एक यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे कपड़े पहनकर रिलेशनल जूलरी में भगवान को इनवॉल्व करना सही नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसी अश्लील ड्रेस पर मां लक्ष्मी के फोटो लगी ज्वैलरी पहना उनका अपमान है।'
 
तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके ‍पास फिल्म वो लड़की है कहां और अफवाह भी है। तापसी ने इस साल जनवरी में नेटफ्लिक्स फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल का ऐलान भी किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉस एंजिल्स की सड़कों पर इस हालत में मिली हॉलीवुड एक्ट्रेस, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती