Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तापसी पन्नू की 'ब्लर' का टीजर आया सामने, इस दिन जी5 पर रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें webdunia

WD Entertainment Desk

शनिवार, 26 नवंबर 2022 (16:11 IST)
तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए तापसी प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं।

 
वहीं अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर फिल्म के नाम की तरह ही काफी ब्लर है। वीडियो में एक शख्स को बैरियर के पीछे से तापसी को कॉल करते दिखाया गया है। कैमरा घर के चारों ओर घूमता रहता है। 
 
टीजर तापसी उस शख्स से बोलती हैं, मुझे पता है तुम यहीं हो, मुझे देख रहे हो, मेरा जवाब दो।' टीजर का अंत तापसी की जोरदार चीख के साथ होता है। 
 
फिल्म ब्लर थिएटर के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म 9 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ गुलशन देवैया भी हैं। फिल्म 'ब्लर' स्पैनिश फिल्म 'जूलिया आइज' का हिंदी रीमेक है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का गाना 'आप जैसा कोई' रिलीज, मलाइका अरोरा ने लगाया डांस का तड़का