Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस और थ्रिलर से भरा 'ब्लर' का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में नजर आईं तापसी पन्नू

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस और थ्रिलर से भरा 'ब्लर' का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में नजर आईं तापसी पन्नू

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 नवंबर 2022 (15:49 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'ब्लर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। इस फिल्म के जरिए तापसी बतौर निर्माता अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। ब्लर तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म है। 

 
फिल्म में तापसी पन्नू ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन के कत्ल की जांच कर रही है। लेकिन उसकी नजरें धीरे-धीरे कमजोर हो रही हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि तापसी फिल्म में डबल रोल निभा रही हैं। जिनमे से एक का नाम गायत्री और दूसरी का नाम गौतमी है।
 
ट्रेलर की शुरुआत गायत्री (तापसी पन्नू) के एक घर का दरवाजा खोलने से होती है। वह अंधेरे घर में गौतमी को आवाज लगाते हुए प्रवेश करती हैं। इसके बाद कमरे में एक गौतमी की लाश लटकी हुई नजर आती है। अब गायत्री कथिततौर पर हुई इस आत्महत्या के पीछे का राज जानने में जुट जाती हैं। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि तापसी किसी बड़े राज से अनजान है, जो उसके पति को पहले से ही पता है। एक सीन में डॉक्टर गायत्री को बताते हैं कि उनकी आखों की रोशनी कम होती जा रही है और उजाला उसकी आंखों के लिए जहर है। 
 
फिल्म 'ब्लर' पवन सोनी द्वारा लिखित और अजय बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ गुलशन देवैया मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैटरीना कैफ लांच करेंगी हेल्थ और वेलनेस ब्रांड