Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्वीन ऑफ अल्टरनेटिव सिनेमा हैं तापसी पन्नू, एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक फिल्मों पर डालें नजर

हमें फॉलो करें क्वीन ऑफ अल्टरनेटिव सिनेमा हैं तापसी पन्नू, एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक फिल्मों पर डालें नजर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (14:34 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने बोल्ड और हटके फिल्मी चॉइसेस से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है कि लोग उन्हें अल्टरनेटिव सिनेमा की क्वीन कहते हैं। 
 
तापसी की फिल्में उन कहानियों को सामने लाती हैं जो मेनस्ट्रीम फॉर्मूलों से हटकर होती हैं और कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं। उनका पूरा काम ये दिखाता है कि वो ऐसी कहानियां बताने में यकीन रखती हैं जो समाज के पुराने नियमों को चुनौती देती हैं और सिनेमा को एक नया अंदाज देती हैं।
 
आइए तापसी की फिल्मी जर्नी पर नज़र डालते हैं, जो उन लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है जो अल्टरनेटिव सिनेमा में करियर बनाना चाहते हैं।
 
पिंक (2016)
webdunia
तापसी की अल्टरनेटिव सिनेमा की जर्नी पिंक से शुरू हुई, जहां उन्होंने बेबाकी से एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया, जो मर्दों द्वारा शासन किए जाने वाले समाज में न्याय के लिए लड़ती है। इस फिल्म ने सहमति और जेंडर समानता पर बातचीत शुरू की और साबित किया कि सिनेमा बदलाव का एक ताकतवर जरिया हो सकता है।
 
नाम शबाना (2017)
अपनी अगली फिल्म नाम शबाना में तापसी ने अपना एक बिल्कुल अलग अंदाज़ दिखाया। उन्होंने एक दमदार इंटेलिजेंस एजेंट का एक्शन से भरपूर रोल निभाया, जिससे उन्होंने न सिर्फ अपनी काबिलियत साबित की बल्कि भारतीय सिनेमा में महिलाओं को लेकर बने स्टीरियोटाइप भी तोड़े।
 
मुल्क (2018) और मनमर्जियां (2018)
webdunia
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क में तापसी ने सांप्रदायिक भेदभाव के मुद्दों को उठाया। उसी साल मनमर्जियां में उन्होंने खुद का एक बेहद संवेदनशील और इमोशन से भरा पक्ष भी दर्शकों के सामने लाया।
 
सांड की आंख (2019)
सुप्रसिद्ध फिल्म सांड की आंख में तापसी ने एक बुजुर्ग शार्पशूटर का किरदार निभाया, जिससे उन्होंने खेल और सिनेमा में उम्रदराज महिलाओं को लेकर बने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा। यह फिल्म असल जिंदगी के शूटरों पर आधारित थी और इसने तापसी के एक्टिंग स्किल का एक बिलकुल नया रूप दिखाया।
 
थप्पड़ (2020)
webdunia
बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म थप्पड़ में तापसी ने घरेलू हिंसा और महिलाओं के सम्मान के अधिकार पर सवाल उठाए। ये फिल्में उनकी उस खासियत को दिखाती हैं, जहां वह ऐसे स्क्रिप्ट्स चुनती हैं जो समाजिक मुद्दों पर मजबूती से रोशनी डालती हैं।
 
हसीन दिलरुबा (2021)
कल्ट हिट फिल्म हसीन दिलरुबा में तापसी ने मुश्किल, गलतियों से भरे और असल जिंदगी जैसे किरदार निभाए, जो इंसान के रिश्तों के काले और सफेद पहलू दिखाते हैं। जो लोग खुद को किसी एक ढांचे में नहीं बांधना चाहते, उनके लिए ये फिल्म एक बहादुरी भरा फैसला था।
 
तापसी ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (2024) के साथ अपनी सफलता की झड़ी जारी रखी, जिसमें उन्होंने फिर से अनोखे और बोल्ड थीम्स को चुना। उनकी फिल्मी चॉइसेस ये दिखाती हैं कि वो हमेशा सीमाओं को तोड़ने के लिए तैयार रहती हैं, और परंपरागत सिनेमा की जगह गहरी और असरदार कहानियों को चुनती हैं। 
 
अपने बेबाक रोल्स और अलग-अलग तरह की कहानियों के जरिए तापसी पन्नू ने स्टारडम की नई परिभाषा दी है। उन्हें अल्टरनेटिव सिनेमा की क्वीन का दर्जा मिला है, और वह उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं जो परंपराओं को चुनौती देने और नए रास्ते पर चलने की हिम्मत रखते हैं, और जो स्पेस अब उनका खुद का सिग्नेचर बन चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

52 साल की उम्र में भी बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं कश्मीरा शाह, देखिए तस्वीरें