Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस के लिए खुशखबरी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दिशा वकानी की वापसी!

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैंस के लिए खुशखबरी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दिशा वकानी की वापसी!
, शुक्रवार, 12 जून 2020 (15:18 IST)
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के हर‍ किरदार ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लंबे वक्त से शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी गायब हैं। अब खबर आ रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दिशा शो में दोबारा एंट्री कर सकती हैं।

 
खबरों के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 12 साल पूरे होने वाले हैं और शो के 3000 एपिसोड्स पूरे हो जाएंगे। शो के 12 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन रखा जाएगा जिसमें दिशा वकानी नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी इस बारे में ना तो शो के प्रोड्यूसर का कोई बयान आया है और ना ही दिशा ने इस बारे में कुछ कहा है।
 
webdunia
दिशा साल 2017 में मातृत्व अवकाश पर गई थीं और तब से अभी तक वह शो में नजर नहीं आई हैं। कई बार खबरें आईं कि दिशा की जगह किसी और को लिया जाएगा, लेकिन अभी तक ना तो दिशा की जगह किसी और को लिया गया और ना ही दिशा वापस आईं।
 
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियमों में ढील देते हुए टीवी और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। जिसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज ने गुपचुप रचाई शादी? चूड़ा और मंगलसूत्र पहने नजर आईं सिंगर