Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री की हुई जीत, असित कुमार मोदी पर लगा 5 लाख का जुर्माना

जेनिफर ने असित कुमार के अलावा सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री की हुई जीत, असित कुमार मोदी पर लगा 5 लाख का जुर्माना

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (11:16 IST)
sexual harassment case: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। बीते दिनों इस शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। 
 
जेनिफर ने असित कुमार के अलावा प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया था। अब करीब एक साल बाद इसपर फैसला आया है। खबरों के अनुसार जेफिफर, असित के खिलाफ केस जीत गई हैं। 
 
webdunia
खबरों के अनुसार कोर्ट ने ऑर्डर दिया है कि असित को जेनिफर के पूरे पैसे 10 प्रतिशत ब्याज के साथ देने होंगे। इन राशियों के अलावा असित, जेनिफर को 5 लाख और देंगे। हालांकि कोर्ट के फैसले से एक्ट्रेस खुश नहीं हैं। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
आजतक संग बातचीत में जेनिफर ने कहा, केस पर फैसला आए 40 दिन बीत चुके है। लेकिन अब तक मुझे प्रोडक्शन हाउस वालों ने पैसा नहीं दिया है। पहली बात तो ये मेरी मेहनत की कमाई है जो मैं डिजर्व करती हूं। मैंने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन एक साल बाद भी मुझे मेरा पैसा नहीं मिला है। अबतक कोई इंसाफ नहीं मिला है। 
 
जेनिफर ने कहा, तीनों में से किसी को भी अबतक कोई सजा नहीं दी गई है। मैंने तीनों के खिलाफ केस किया था, पर सोहेल और जतिन, दोनों ही वर्डिक्ट में शामिल नहीं थे। मैं खुश नहीं हूं। ये पैसा मेरा है और लोकल कमिटी ने ऑर्डर दिए है, मैं पैसा लेना डिजर्व करती हूं। उन्होंने ये साबित कर दिया कि असित कुमार मोदी यौन उत्पीड़न केस में दोषी है। 
 
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई कलाकार मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले शो में तारक मेहता का ‍किरदार निभाने शैलेश लोढ़ा ने भी पैसों का भुगतान नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली थी। बाद में मेकर्स को बचा हुआ पैसा देना पड़ा था। वहीं शो में बावरी का किरदार निभा चुकी मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Crew की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म