टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं फैंस बीते काफी समय से दयाबेन की वापसी का भी इंतजार कर रहे हैं। शो में दिशा वकानी दयाबेन का किरदार निभाती थीं।
मेकर्स लंबे समय से दिशा वकानी के शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिशें कीं, पर नाकामी ही मिली। कई बार शो में दिशा वकानी की जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट करने की भी खबरें सामने आती रही है।
बीते दिनों असित मोदी ने खुद बताया था कि दिशा वकानी अब 'तारक मेहता' शो में कभी नहीं लौटेंगी। इसी बीच हाल ही में खबरें आई कि मेकर्स ने नई दयाबेन ढूंढ ली है और उनके शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन अब असित मोदी ने इन खबरों की सच्चाई बताई है।
दैनिक भास्कर संग बात करते हुए असित मोदी ने कहा, हम ऑडिशन तो लगातार कर रहे हैं। लेकिन अब तक किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है। यह सच है कि हम जल्द से जल्द दयाबेन को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई पक्की बात नहीं है।
किेसी एक्ट्रेस को फाइनल करने के सवाल पर असित मोदी ने कह कि नहीं, अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ये एक लंबा प्रोसेस है, हर नि हम नए लोगों को देखते हैं, लेकिन जब तक सभी चेहरा नहीं मिलेगा, हम जल्दबाजी नहीं करेंगे।
बता दें कि दिशा वकानी साला 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं। इसके बाद वह वापस शो में लौटी ही नहीं। दिशा का यूनिक स्टाइल फैंस को बहुत पसंद था।