Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या 'टप्पू' ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? 'भिड़े' ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
, शनिवार, 2 जुलाई 2022 (16:41 IST)
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिला है। कई पुराने कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं वहीं कई नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है। हाल ही में शो में नए नट्टू काका की भी एंट्री हुई है। 
 
वहीं शो में काफी दिनों से टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद फैंस को ये चिंता सता रही है कि क्या उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है। वहीं अब शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने इसको लेकर बयान दिया है।

 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मंदार ने कहा, कलाकारों के रूप में, हम नहीं जानते कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं, लेकिन उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं। मैंने उसे सेट पर नहीं देखा।
 
राज ने साल 2017 में शो में ‘टप्पू’ के रूप में भव्य गांधी को रिप्लेस किया था। राज बीते एक महीने से 'तारक मेहता' की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। बीते साल दिसंबर से ही राज अनादकट के इस शो को अलविदा कहने की खबरें सामने आ रही थी।    
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस बीमारी से जूझ रहीं श्रुति हासन, इस तरह रख रहीं अपना ध्यान