Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तबला वादक ही नहीं, शानदार एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, इन फिल्मों में आए थे नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें तबला वादक ही नहीं, शानदार एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, इन फिल्मों में आए थे नजर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (10:56 IST)
zakir hussain filmography: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। जाकिर हुसैन बीत दो हफ्ते से दिल संबंधी समस्याओं के चलते सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
 
जाकिर हुसैन अपने करियर में पांच ग्रैमी अवॉर्ड भी जीत चुके थे। जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। जाकिर के पिता महान तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी थे। जाकिर ने महज 3 साल की उम्र में अपने पिता से मृदंग बजाना सीख लिया था। 
 
तबला वादक होने के साथ-साथ वे एक संगीताकर और संगीत निर्माता भी थे। इतना ही नहीं वह एक्टर भी थे। जाकिर हुसैन ने फिल्मों में भी एक्टिंग की थी। उन्होंने शशि कपूर की फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
 
जाकिर हुसैन साल 1983 में रिलीज फिल्म 'हीट एंड डस्ट' में पहली बार नजर आए थे। इसके बाद वह 1998 में फिल्म 'साज' में शबाना आजमी के प्रेमी के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा वह द परफेक्ट मर्डर, थंडुविटेन एननाई, मिस बीट्टीज चिल्ड्रन, जाकिर एंड हिज फ्रेंड्स, टो, मंकी मैन जैी 12 फिल्म में काम कर चुके हैं। 
 
बताया जाता है कि जाकिर हुसैन को दिलीप कुमार की आइकॉनिक फिल्म 'मुगल ए आजम' का भी ऑफर मिला था। इस फिल्म में जाकिर को दिलीप कुमार के छोटे भाई का रोल ऑफर हुआ था। हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण भारत के इन टॉप डेस्टिनेशंस पर मनाएं नए साल का जश्न, सुकून के बीच दुगना हो जाएगा मजा