तांडव सीरिज पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है। इस सीरिज में भगवान राम के लिए टिप्पणी है। एक किरदार भगवान शिव के रूप में आकर कुछ बोलता है। इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और मामला गंभीर होता चला गया। भाजपा के कुछ मंत्रियों ने भी इस पर आपत्ति लेते हुए सीरिज को बैन करने की मांग की।
सीरिज के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने 18 जनवरी को ट्वीट कर तांडव के कलाकारों और क्रू मेंबर्स की ओर से माफी मांगी है। लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उनका उद्देश्य किसी की भी आस्थाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था, लेकिन चोट पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।
लेकिन अली की माफी से कंगना रनौट खास खुश नहीं है। उन्होंने अली से पूछा है कि हिम्मत है अल्लाह का मजाक उड़ाने की? यदि करते तो सीधा गला काट देते। और भी कुछ बातें उन्होंने लिखी हैं। कई लोग इस माफी से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि तांडव सीरिज पर बैन लगाया जाना चाहिए।
अमेजन प्राइम पर रिलीज तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया जैसे कलाकार हैं। यह एक पोलिटिकल ड्रामा है।