Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या तनीषा मुखर्जी ने गुपचुप रचाई शादी? काजोल की बहन ने बताया सच

हमें फॉलो करें क्या तनीषा मुखर्जी ने गुपचुप रचाई शादी? काजोल की बहन ने बताया सच
, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (12:38 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने बीते दिनों अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस तस्वीर में वह बिछिया पहने नजर आ रही थीं, जिसके बाद उनके गुपचुप शादी करने की खबरें वायरल होने लगी थी। अब इन खबरों पर तनीषा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए तनीषा मुखर्जी ने कहा, मुझे टॉ रिंग पहना पसंद है और मुझे लगता है कि यह अच्छी दिखती है। इसलिए मैंने इसकी तस्वीर ली और पोस्ट कर दी।
 
उन्होंने कहा, इससे ज्यादा और कुछ नहीं है। क्या मुझे लोगों को अपने फैशन सेंस को लेकर सफाई देने की जरूरत है? शादी मेरे दिमाग में है। हर कोई इसके बारे में सोचता है। मेरी ड्रीम शादी तब तक बदलती रहेगी जब तक मुझे मेरा ड्रीम मैन नहीं मिल जाता। जिससे मैं शादी करना चाहूं।
 
तनीषा ने कहा, जब भी मैं शादी करूंगी दुनिया को जरूर बताऊंगी। मैं छुपाने वालों में से नहीं हूं। मेरी शादी धूमधाम से होगी। पूरी दुनिया जानती है कि मैं सिंगल हूं। इसे अस्पष्ट रखने की कोई आवश्यकता नहीं है और मैं सिंगल रहकर खुश हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस की चपेट में आए सोनू निगम, पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव