Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तनुश्री दत्ता ने घटाया 15 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन लुक हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें तनुश्री दत्ता ने घटाया 15 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन लुक हुआ वायरल
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (13:23 IST)
तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कभी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वालीं तनुश्री दत्ता काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर से वो बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार है।

 
बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद तनुश्री काफी सिंपल लाइफ जीती थीं। इतना ही नहीं उनका काफी वजन भी बढ़ गया था। हालांकि अब तनुश्री ने खुद को काफी बदल लिया है। हाल ही में तनुश्री ने अपनी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
 
तनुश्री दत्ता पहले से काफी फिट और ग्लैमरस हो गई हैं। एक वीडियो में तनुश्री ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए बैकग्राउंड में आशिक बनाया आपने गाना डाला हुआ है। इस वीडियो को देखकर आपको वही पुरानी आशिक बनाया वाली तनुश्री याद आ जाएगी।
 
तनुश्री दत्ता ने 15 किलो वजन कम किया है और खुद को फैट टू फिट कर लिया है। उनके ट्रांसफॉर्मेशन लुक को देखकर फैंस काफी खुश हो गए है और कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्मों में नजर आएगी।
 
बता दें कि तनुश्री ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें चॉकलेट, भागम-भाग, ढोल, रिस्क, गुड बॉय बैड बॉय, सास बहु और सेंसेक्स और अपार्टमेंट शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। लंबे समय तक बॉलीवुड और मीडिया से दूर रहीं तनुश्री उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थीं, जब एक पुराने मामले में एक्टर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में मीटू अभियान की शुरुआत की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद (1971) : मरने के पहले यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए