Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले को लेकर शक्ति कपूर का अजीबो-गरीब बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले को लेकर शक्ति कपूर का अजीबो-गरीब बयान
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद ने दस साल बाद फिर तूल पकड़ लिया है। तनुश्री के आरोपों पर अब तक नाना पाटेकर ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन जल्दी ही वे अपनी बात रखने वाले हैं। संभव है कि अदालत की शरण भी ले। 
 
जहां तक बॉलीवुड का सवाल है तो तनुश्री के समर्थन में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारें खड़े हुए हैं। कुछ को नाना पाटेकर की कोई गलती नजर नहीं आ रही है। वहीं अमिताभ बच्चन जैसे सितारे इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 

webdunia

 
शक्ति कपूर से भी हाल ही में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अजीबो-गरीब बयान देकर सभी को चौंका दिया। शक्ति ने कहा कि वे अभी-अभी विदेश से लौटे हैं और उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। 
 
इस पर शक्ति को सारा मामला बताया गया तो उन्होंने कहा- ये तो 10 वर्ष पुराना मामला है, मैं तो उस समय बच्चा था। जाहिर सी बात है कि मजाक में उड़ा कर शक्ति ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। 
 
गौरतलब है कि लगभग दस वर्ष पूर्व हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर तनुश्री ने यह कह कर शूटिंग करने से इनकार कर दिया था कि नाना ने डांस का स्टेप बदल दिया है ताकि वे छू सके। इसके बाद सेट पर कुछ बदमाश लोग पहुंचे थे और उन्होंने तनुश्री की कार को नुकसान पहुंचाया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिर साथ आ सकती है नजर