Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 3500 एपिसोड पूरे, इस तरह मना जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 3500 एपिसोड पूरे, इस तरह मना जश्न
, रविवार, 3 जुलाई 2022 (12:09 IST)
टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी अगल पहचान बनाई है। आलम यह है कि शो के स्टार्स को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से ज्यादा जानते हैं।
 
अपनी इस लोकप्रियता के बीच अब शो ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। 'तारक मेहता' ने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस खास मौके को शो के कलाकारों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
वहीं शो की कलाकार पलक संधवानी ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में पूरी टप्पू सेना 3500 लिखे बलून के आगे खड़े होकर पोज देती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने लिखा, 'इस शो का हिस्सा होना, मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। आपके इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया।'
 
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी। इतने सालों से यह शो फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। हालांकि अब तक शो के कई किरदार बदल चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, पुर्तगाल में होगी शूटिंग!